Click here for Myspace Layouts
मुख्य साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें grrminstitute

Thursday, January 23, 2014

Star Scheme Launch By Govt Of India

भारत सरकार द्वारा जारी स्टार स्कीम के तहत 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले युवक-युवतियों को नि:शुल्क बेसिक कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है और 10 फरबरी तक इसकी जी आर आर एम कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर बरोटीवाला -बद्दी  में रजिस्ट्रेशन करवाए। यह बात GRRM कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के चेयरमैन संजय राणा व प्रबंध निदेशक श्री जगदीश चंद जरयाल ने कही। जगदीश जरयाल ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक को अपना आधार कार्ड व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया या बैंक ऑफ इंडिया का बैंक खाता देना अनिवार्य है और एक डीडी सेंटम लर्निंग के नाम एक हजार का बनाना पड़ेगा। कोर्स पूरा करने के बाद उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में दो हजार रुपये एनएसडीसी द्वारा डाले जाएंगे। इस स्कीम का पहला बैच 11 फरबरी से स्टार्ट होगा। इसके सर्टिफिकेट भी भारत सरकार द्वारा ही जारी किए जाएंगे।

अधिक  जानकारी के लिए आपसंस्थान के प्रबंध निदेशक श्री जगदीश चंद जरयाल जी से उनके मोबाईल पर संपर्क कर सकते हैं :- 082630 53184 या मेल jagdish dot grrminstitute at mail dot com

No comments:

Post a Comment